Home अवर्गीकृत गोशाला में तीन मवेशियों की मौत से मचा हड़कंप

गोशाला में तीन मवेशियों की मौत से मचा हड़कंप

408
0

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर स्थित गोशाला में दो दिन से लगातार तीन मवेशियों के मरने से हड़कंप मच गया। मवेशियों के मरने का कारण कोई भी जिम्मेदार बताने को तैयार नहीं है। मवेशियों के रखरखाव के अभाव में मंगलवार की दोपहर दो मवेशियों की मौत हो गयी। दो दिन पहले भी एक मवेशी की मौत हुई थी।

शाहापुर के हाटपैड में अस्थाई गोशाला बनवाया गया है। जिसमें में कुल 42 मवेशी रखे गये थे। मवेशियों की देखभाल और चारा खिलाने के लिए आधा दर्जन सफाईकर्मियों को लगाया गया है। जिसमें एक साथ दो सफाईकर्मी तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। रविवार को अचानक एक मवेशी की मौत हो गयी। इसके तीसरे दिन मंगलवार को दो और मवेशियों की मौत हो गयी। जबकि तीन मवेशियों की हालत गम्भीर बनी हुई है। ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मी केदार और बृजेश ने बताया कि समय से पशुओं को चारा दिया जाता है। तीन दिन में तीन पशुओं की मौत का कारण वे नहीं बता पाए।

सोंधी के पशु चिकित्साधिकारी डा.विपिन कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार यादव का कहना है कि किसी बीमारी से पशुओं की मौत नहीं हुई है। एक साथ चारा खाने के दौरान मजबूत पशुओं द्वारा कमजोर पशुओं को मारने से घायल हो जाते हैं। घायलावस्था में उनका उपचार किया जाता है।

Leave a Reply