Home जौनपुर जौनपुर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत,...

जौनपुर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत, एक घायल

840
0
हमार पूर्वांचल
हादसे की तस्वीर

जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में शुक्रवार को जेसीबी चालक की लापरवाही से गिरी दीवार के मलबे में दबकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्थिति को भांप मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गयी। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार गांव के महेंद्र यादव ने मकान निर्माण के लिए एक ट्रक बालूू गिरवाया था। बाालू को रास्तेे से हटाने केे लिए जेसीबी मशीन लगवाया गयाा था। जहां बालू रखा जा रहा उसके बगल मेें छह फिट ऊंची दीवार थी। दीवार के दूसरी तरफ गांव के चार बच्चे खेल रहे थे। बालू का दबाव पड़ने पर दीवार भरभराकर बच्चों के ऊपर गिर गयी। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये।

हमार पूर्वांचल
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, आस-पास के लोग भी जुटे 

मलबे में दबे चारों बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसमें आयुष (8) पुत्र अनिल राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी थी। गम्भीर रूप से घायल असजद (7) पुत्र आफताब, हारिश (6) पुत्र इरफान और शिव राजभर (7) पुत्र सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया। जहां असजद व हारिश को डाक्टरोंं ने मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल शिव राजभर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहा से हालात गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एस डीएम केराकत चन्द्रेश सिंह, सीओ सिटी अनिल पांडेय थानाध्यक्ष चन्दवक, केराकत समेत अन्य थानों की फोर्स एक ट्रक पीएसी, फायर बिग्रेड घटाना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल में जुटी गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया है। जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर फरार है।

Leave a Reply