जौनपुर।
शाहगंज सोंधी ब्लाक के सभागार में तीन दीन से चल रहा सखी सहेली प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। इस दौरान किशोरियों बालिकाओं को होने वाली बीमारियों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। रोग एवं बचाव हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में हिस्सेदारी के साथ समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी गयी।
एसएजी योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में किशोरियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। समापन के दिन पीएचसी सोंधी के चिकत्साधिकारी डा.मसूद खान ने कहा कि डब्लूएचओ की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार निर्धन परिवारों की अपेक्षा सम्पन्न परिवार में आयरन की अधिक कमी पाई जाती है। सफाई और खान पान पर अधिक बल देते हुए कहा कि सभी किशोरियों एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाये जारहे स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यक्रमो में हिस्सा लेना चाहिए। समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। संचालन बालपुष्टाहार अधिकारी श्यामा देवी ने किया। इस अवसर पर डा.समरीन, डि.फैज़ान अहमद, मुख्य सेविका विद्यावती देवी, लक्ष्मी, उमेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।