Home भदोही चकमंधाता में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

चकमंधाता में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के चकमंधाता में स्थित मिनी ग्रामीण खेल स्टेडियम में मंगलवार को युवा कल्याण विभाग एवं प्राविद विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर (आवासीय) का शुभारम्भ कार्यक्रम के प्रभारी शोभनाथ और संतोष कुमार ने किया।

शोभनाथ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि युवाओं के अन्दर नेतृत्व करने की क्षमता का विकास हो और सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी हो। बताया कि इन जनपद से आए युवक व युवतिओं को विभिन्न विभाग के लोग जानकारी देंगे और चयनित युवक व युवती अपने गांव व क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेगे।

बताया कि इन्ही युवाओं मे से दो युवक और दो युवतियों को चयनित करके लखनऊ भेजा जायेगा। जो जिले की प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर सभी युवक युवतियों ने अपना परिचय देते हुए समाज के प्रति अपनी सोच तथा समाज के लिए कुछ करने की अपनी अपनी बात रखी। इस मौके पर काशीनाथ, संतोष कुमार, रवीश कुमार यादव, रविकुमार, कैलाशनाथ पाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply