Home भदोही मोढ़ क्षेत्र के 03 दर्जन गावों मे आजादी के बाद से ही...

मोढ़ क्षेत्र के 03 दर्जन गावों मे आजादी के बाद से ही नहीं बदले गये जर्जर विद्युत तार

296
0

रिपोर्ट : गोपीचंद तिवारी

मोढ़,भदोही। मोढ़ क्षेत्र के लगभग 3 दर्जन गांवों में विद्युत व्यवस्था पुराने और जर्जर तारों के भरोसे आज भी चल रही है। गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने लगे अथवा बारिश में हल्की सी बारिश हो जाए तो पुराने और जर्जर तार कहीं न कहीं टूट कर गिर जाते हैं। जर्जर तारों को नहीं बदलने के कारण अक्सर 24 घंटे विद्युत सप्लाई भी प्रभावित होती रहती है, और 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का सरकार का दावा बेईमानी साबित हो रहा है।

घटनाओं का कारण जर्जर तार पर मौत बनकर जहां बिजी चल रही है वहीं कई हिस्सों में आज भी जर्जर तार लटक रहे हैं। जिसके चलते जगह-जगह खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो रही है। विभागीय अधिकारी भी इसे तकनीकी खराबी बता रहे हैं। विभाग का मानना है कि तकनीकी खामियों की वजह से लगातार विद्युत आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। जबकि सच्चाई है कि जर्जर तार बिजली आपूर्ति में सबसे बड़े बाधक बने हैं। जिसके चलते लगभग 3 दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण व किसानों को परेशानी हो रही है।

पुराने जर्जर तारों के चलते आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। नित्य प्रतिदिन कहीं न कहीं तार टूटकर गिरने अथवा शॉर्ट सर्किट से आगजनु की घटनाएं हो रही हैं। इन तारों के टूटने से विद्युत आपूर्ति न होने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है । जिसके चलते लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

तारों को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों के अनुसार बताया जाता है कि क्षेत्र के जगदीशपुर, कोकलमऊ, बसपरा,कीर्तिपुर,डुहिया, बरमोहनी, खेमापुर, रमयनपुर, कनकापुर, वीरभद्रपुर ,करियांव, जगतीपुर के अलावा अन्य कई गांवों में जर्जर तारों से समस्या पैदा हो रही है। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों में फूल चंद तिवारी, रमेश तिवारी, कृष्ण मुरारी प्रजापति ,नंदलाल उपाध्याय, अशर्फी गुप्ता, संतोष मिश्र एडवोकेट, रामरुप कनौजिया प्रधान,शिवपूजन उपाध्याय, मन्चल पूर्व प्रधान, शिवकरण उपाध्याय आदि ने अविलंब जर्जर तारों को बदले जाने की मांग की है।

Leave a Reply