भदोही। हर जगह शासन व प्रशासन की ही जिम्मेदारी नही होती कही-कही आम आदमी को भी जिम्मेदार होना पडता है। लेकिन आज लोगों की मानसिकता इतनी गंदी हो गई है कि लोगों को केवल हर जगह अपना स्वार्थ ही दिखता है, उसके बदले में समाज का कुछ हो जाए स्वार्थियों को परवाह ही नही है। एक ऐसा ही वाकया आज भदोही जिले गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में देखने को मिली। जहां गांव के कुछ लोगों ने घटना की जानकारी होने के बावजूद भी मौन होकर तमाशा देखते रहे और किसी बडी घटना का इंतजार करते रहे लेकिन गांव के लाइनमैन को जब जानकारी हुई तो तीन घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बंद कराई।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी पप्पू पाल के यहां कुछ महिलाएं गूलर के पेड की डाल काट रही थी तभी डाल टूटकर प्रजापति बस्ती में जा रहे विद्युत तार पर गिर पडा और तार टूट गया जिसके टूटने से और खम्भों के तारों में शार्टसर्किट हुआ और अन्य खम्भों से भी तार टूटकर खेतों व रास्तों में गिर गये। जिसमें विद्युत आपूर्ति हो रही थी। लगातार तीन घंटे तक बेरासपुर में टूटे तार की आपूर्ति होती रही लोग आगे जाते रहे लेकिन किसी ने विद्युत विभाग या गांव के ही लाइनमैन कन्हैया यादव को बताना सही न समझा।
मानो लोग किसी बडी घटना होने का इंतजार करते रहे लेकिन यह सौभाग्य था कि तीन घंटे बाद लाइनमैन कन्हैया यादव को तार टूटने की जानकारी हुई और तुरन्त विद्युत आपूर्ति बन्द कराकर बेरासपुर में विद्युत से होने वाली किसी हादसे को रोक लिया।