जनपद जौनपुर को कोरोना महामारी से मुक्त हुये अभी 24 घंटे भी नहीं हुआ था कि फिर तीन नये कोरोना पोजिटिव मिल गये है! बृजेश यादव गाँव छागापुर, रामनगर, संजय कुमार पटेल ग्राम लाखापुर, रामनगर और सत्यम सिंह ग्राम घाघरपुर पृथ्वीपुर, रामपुर ये तीनों लोग मुंबई के विभिन्न स्थानों से बाइक चलाकर घर लौटे थे और इनको क्वैरेन्टाइन में रखा गया था! संदेह होने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमे इनकी रिपोर्ट पोजिटिव आते ही पुनः जिले में हडकंप मच गया है! जबकि अभी इनके साथ के लोगों की जांच आनी बाकी है तीनों को आज मंडली अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया गया है।
विदित हो कि कोरोना के चलते हुए, देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण हुई तालाबंदी ने आम आदमी के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है! पूरे देश में काम-काज बंद है और इसकी सबसे ज्यादा मार गरीब और प्रवासी मजदूरों पर पड़ रही है! विभिन्न राज्यों और महानगरों में फंसे इन गरीब-बेसहारा लोगों को अब अपने गांवों का ही आसरा है, क्योंकि शहरों में अब न तो इनके पास काम है और न ही खाने-रहने के लिए कोई ठिकाना है! ऐसे में ये लोग भूखमरी और संक्रमण से बचने के लिए अपने गांवों का रुख कर रहे हैं ! जिससे गाँव मे भी पोजिटिव केस सामने आते जा रहे है!