Home जौनपुर जौनपुर में तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर में तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

1030
0

लग्जरी कार से प्रतिबंधित मांस की करते थे बिक्री

जौनपुर। खेतासराय चौराहा पर सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गये तस्करों की लग्जरी कार की तलाशी लेने पर कार से तीन कुंतल गोमांस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध गोबध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को दोपहर चेकिंग अभियान चल रहा था। खेतासराय चौराहे के पास पुलिस बूथ पर उप निरीक्षक राजेश दुबे मय हमराह कांस्टेबल दिलबहार यादव, गुलाब यादव वाहन चेंकिग कर रहे थे। तभी दोपहर सवा दो बजे शाहगंज की तरफ से आ रही आजमगढ़ नं. की एक टीयूवी कार चौराहे पर पहुंची। पुलिस ने कार को रोकने प्रयास किया तो कार चालक पुलिस को चकमा देकर कार समेत भाग लिया। संदिग्ध होने पर पुलिस ने पीआरवी को सूचना देते हुए कार का पीछा कर लिया। उधर पीआरवी 2331 के हेड कांस्टेबल रामचंद्र यादव और चालक इमरान खान ने कार कार को थाने के गेट के सामने बने बैरिकेडिंग पर रोक लिया।

कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर बोरे में रखा लगभग तीन कुंतल गोमांस बरामद हुआ। पूछ-ताछ में एक ने अपना नाम आजम खान पुत्र अली हसन खान निवासी अरनौला थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ और दूसरे ने शहजाद अनवर पुत्र जावेद आलम निवासी अरंद थाना शाहगंज जौनपुर बताया।

Leave a Reply