Home जौनपुर जौनपुर में डाक्टर व ज्वेलरी से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी चढ़े...

जौनपुर में डाक्टर व ज्वेलरी से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

642
0
हमार पूर्वांचल
जौनपुर न्यूज़

जौनपुर : खेतासराय में दो चिकित्सकों और एक स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने के   मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया।
शाहगंज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पकड़े गये आरोपितों ने 18 नवम्बर को शाम बीएम हास्पिटल के संचालन डा.सालिम और हबीब हास्पिटल के संचालक डा.मो.शौकत खान की मोबाइल पर काल करके रंगदारी के तौर पर दो-दो लाख रुपये की मांग किया था। इसी प्रकार 26 नवम्बर को कस्बा निवासी स्वर्ण व्यवसायी दिलीप कुमार को फोन करके दो लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की मांग से लोग दहशत में आ गये। और खेतासराय पुलिस से इसकी लिखित रूप से शिकायत की।
रंगदारी का मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पूरा विभाग सक्रिय हो गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने मामले को गम्भीरता से लिया। और अपराधियों को पकड़कर मामले का जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी उन्हें खुद सौंपा। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव सर्विलांस के अलावा शाहगंज और खेतासराय पुलिस की एक टीम गठित कर जांच पड़ताल में जुट गये। पुलिस टीम के साथ खेतासराय प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने इस दौरान एक दर्जन अधिक लोगों से पूछ-ताछ किया। और सर्विलांस के जरिये रंगदारी मांगने वाले तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

पकड़े गये तीनों आरोपितों ने दो-दो लाख रंगदारी मांगने की बात स्वीकार किया। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों अपराधी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरंद गांव निवासी बेलाल अहमद पुत्र अकरम, मो.कलीम पुत्र मो.नसीम जमीरुद्दीन ऊर्फ बुन्नू पुत्र मो.एजाज बताए जा रहे हैं। इनके पास से एक स्कार्पियो और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। इन पर शाहगंज और खेतासराय थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की इस सफलता से लोगों ने खुशी जताई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, प्रभारी सर्विलांस अगमदास, प्रभारी स्वाट टीम अजीत सिंह, शाहगंज कोतवाली के उप निरीक्षक शिवप्रकाश वर्मा, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र शर्मा, अमित सिंह, अमित सोनी, तेजबहादुर सिंह, सुशील कुमार सिंह, अजय कुमार जायसवाल और स्वाट टीम के चालक रिंकू सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply