Home भदोही चकपडौना में एक बडे हादसे से बचे तीन किशोर

चकपडौना में एक बडे हादसे से बचे तीन किशोर

भदोही। गोपीगंज थाना के चकपडौना में गुरूवार को जीटी रोड पर एक बडा हादसा होने से टल गया। यह तो गनीमत थी कि तीनों किशोर बाइक से छिटककर सडक से दूर जा गिरे और वाराणसी से प्रयागराज तरफ जा रही ट्रक कुछ दूर थी। जिससे कोई हादसा न हुआ। लेकिन दृश्य को देखकर लोगों की सांसे थम गई।

जानकारी के मुताबिक छतमी गांव के तीन नाबालिक किशोर जीटी रोड के दक्षिण पटरी से उत्तर पटरी पर जाने के लिए चकपडौना मोड पर ही पहुचे कि वाराणसी के तरफ आ रही किसी वाहन ने उनके बाइक के पिछले हिस्से में छुते हुए निकल गई जिससे तीनों किशोर बाइक से छिटक कर सडक के बीच में बने कट-वे मे जा गिरे। और बाल बाल बच गये। गाडी की आवाज सुनकर मौजूद लोगो ने दौडकर देखा तो तीनों किशोर सुरक्षित है। किसी को कही चोट नही आई। यह तो भाग्य ही था कि जब वे किशोर सडक पर गिरे उस समय कोई वाहन नही था।

एक ट्रक भी थी जो कुछ दूरी पर थी। बाद में लोगो ने जीटी रोड की गाडियों को रोककर बाइक व बच्चों को किनारे ले आए।
प्रशासन के इतनी जागरूकता के बावजूद भी लोग अपने नाबालिक बच्चों को गाडियां दे देते है और किसी घटना के बाद लोग प्रशासन पुलिस या दूसरों को दोष देते है। एक बात और भी है कि चकपडौना तिराहा पर इतनी भीड भाड व लोगों की आवाजाही रहती है लेकिन मौके पर पुलिस के एक सिपाही भी नही रहते। शायद यहां पुलिस की मौजूदगी रहे तो लोग लापरवाही कम करेंगे। हालांकि बच्चों को बाइक देना किसी भी खतरे से कम नही है।

Leave a Reply