कल्याण:पूर्व के सहयाद्रीपार्क मोङ के बगल स्थित सीताबाई चाल के पहले मजले पर डेरा जमानेवाले विद्वान पंडित आदरणीय श्री श्री ऋषिमुनि शुक्ला विगत तकरीबन 28 वर्षो से मुंबई के इन सभी उपनगरीय क्षेत्रो में कल्याण के अलावा अंबरनाथ, बदलापूर डोम्बीबली, टिटवाला, आंबिवली सहित ठाणे एवं भिवंडी क्षेत्रों तक के जरूरतमंद यजमानो हेतु पूजापाठ, हवन तथा यज्ञादि के सेवाऐं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देते है जिनके आवाजो में 64 वर्ष से अधिक उम्र हो जाने के बाद भी वह दंभ है जिनमें लाऊडस्पीकर या माईक आदि की कमियां महशूश नही होने देती।
बता दें कि पंडित श्री शुक्ला इतने वर्ष की आयु में तीन बार हार्ड अटैक के दौरा का दंश झेल चुके है बावजूद उनके सेहत में कोई खास फर्क नही दिखता जिसे वे अपने चाहनेवालो के दुआँओ से हुए असर का चमत्कार मानते है।
बतातें चलें कि विद्वान पंडित श्री शुक्ला भदोही जिले के सूर्यभानपुर पोस्ट अंतर्गत लालाबाजार ग्राम के निवासी है जो पिछले तकरीबन 16 वर्ष तक कैलासनगर के साईंमंदिर के प्रांगण से अपनी सेवाँए दिए जबकि इसके पहले भी 12 वर्षो तक विभिन्न प्रसिद्ध उद्योगपती, माननीय नगरसेवक तथा रेल्वे अधिकारीगणो के निवास स्थानो पर भी पूजा पाठ,हवन ,यज्ञ के अलावा भजन, गायन आदि के भी सेवांए दे चुके है।
परंतु अभी फिलहाल के तीन वर्षो से भदोही जिले के भक्तगणो के अनुरोध पर बदस्तूर अपनी सेवाँए वही पर जारी रखें है फिर भी जब यहां के भक्तगण अधिक जिद करते है तो एक साल में मात्र चार महीनो हेतु ही कल्याण में आते है जिनकी उपस्थिती दिसंबर से लेकर मार्च तक ही रहती है जिस दरम्यान उनके मोबाईल की घंटियां घनघनातें रहती है।
खबर लिखे जाने तक 15 मार्च की शाम जौनपुर जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवक एवं साई सेवा समिति , कल्याण पूर्व के सचिव राजेश पांडे उर्फ बबलू पांडे के यहां अंबरनाथ पश्चिम में पूजा पाठ कर लौटे ही थें कि 16 मार्च की सुबह आजमगढ जिले के निवासी राम सिंह तथा मुन्ना सिंह उन्हे ससम्मान मोटरसायकल पर बिठाकर पूजा-पाठ कराने हेतु उल्लहासनगर के तरफ ले गये।