Home जौनपुर परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीनो...

परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीनो की मौके पर मौत मचा कोहराम

754
0
हमार पूर्वांचल
बाइक से परीक्षा देने जा रहे तीनो छात्रों की मौत

रिपोर्ट: राममूर्ति यादव

खेतासराय (जौनपुर) शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और छात्रों को पुरूष चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृ​त घोषित कर दिया।

बताते हैं कि जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी शुभम उपाध्याय पुत्र सुनील उपाध्याय सोमवार को अपने दो साथी जुगल सिंह पुत्र राय साहब निवासी ग्राम इजरी जलालपुर और दीपक पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी नेवादा जलालपुर को साथ लेकर हीरो डीलक्स बाइक से सुल्तानपुर जिले के कादीपुर में एक महाविद्यालय में बीएससी का बैक पेपर देने के लिए जा रहे थे। मजडीहा गांव के पास भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे तीनों सड़क पर गिर गये।

तड़के सड़क पर किसी का आना-जाना नहीं था इसलिए वह कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। इधर खेतासराय में आयोजित भरत मिलाप से वापस लौट रहे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सी ओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दुर्घटना देख रूक गये। और तीनों को अपने-अपने वाहन से शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply