Home जौनपुर मस्तिष्क विकास के लिए तन मन को रखना होगा स्वस्थ- कुलपति

मस्तिष्क विकास के लिए तन मन को रखना होगा स्वस्थ- कुलपति

928
0

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सौजन्य से शुक्रवार को कुकड़ीपुर गांव के शिव मंदिर परिसर में ग्रामीण जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 190 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने गांव के विकास के लिए जोर दिया। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित कुलपति प्रो.राजाराम यादव ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बुद्धि और मस्तिष्क के विकास के लिए तन-मन को स्वस्थ रखना जरूरी है। रोग से बचने के लिए लोगों को घर और आसपास साफ-सफाई करना चाहिए। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी जरूरी है। कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे प्रतिभावान बच्चों को खोजकर तराशने की जरूरत है।

प्रधान लालचंद यादव “लाले” ने विश्वविद्यालय के इसे सराहनीय कदम बताया। कहा कि विश्वविद्यालय के इस गांव को गोद लेने से यह गांव विकास से जुड़ गया है। समन्वयक डा.राकेश कुमार यादव ने कहा कि गोद लिए गांव में शिक्षा स्वास्थ्य विकास में कोई कमी नहीं आने पाएगी। इस दौरान डा.रेहान, डा.पुनीत सिंह, डा.संजय श्रीवास्तव, डा. शराजीव कुमार, डा.विजय बहादुर मौर्य, डा.धर्मेंद्र सिंह, दयाराम यादव, राम भारत, रमाशंकर, हरदेव, संजय दुबे, जयचंद, डा.जान्हवी सिंह, डा.अनु त्यागी, डा.विनय वर्मा, डा.कमलेश पाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply