Home जौनपुर निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे लगी चुनावी...

निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे लगी चुनावी पाठशाला

जौनपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्वीप अभियान के अन्तर्गत चुनावी पाठशाला पूर्वांचल विश्व विद्यालय के प्रबन्ध अध्धयन संकाय मे आयोजित हुआ। जिसमे छात्र-छात्राओं को निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं मतदान की प्रक्रिया और महत्व के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यो/छात्र तथा छात्राओ को संविधान चुनाव प्रक्रिया वोटिंग के महत्व व चुनाव की जरूरत के बारे मे बताया तथा वोटर बनने से लेकर मतदान करने की प्रक्रिया तक के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस साक्षरता क्लब व पाठशाला का उद्देश्य बच्चो मे चुनाव के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे वह अपने परिवार व अपने आस-पास के लोगो को भी इसके महत्व के बारे मे बता सके कि कैसे वोटर बनना है कैसे अपने मताधिकार का प्रयोग वैध ढ़ग से करना है जिससे चुनाव मे शत प्रतिशत मतदाताओ की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

इसके पूर्व डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर डाॅ अजय द्विवेदी ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागो मे निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन हो चुका है, और समय-समय पर चुनावी पाठशाला आयोजित हो रही है जिसमे 13 नोडल अधिकारी व 13 कैम्पस अम्बेस्डर इस स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान मे लगे हुए है।

नोडल अधिकारी डा मनीष गुप्ता ने सबको आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा.मनोज पाण्डेय, डाॅ विवेक पाण्डेय, डाॅ विनय वर्मा, डाॅ प्रभाकर सिंह, डाॅ नवीन चैरसिया, डा.पूर्णेन्दु श्रीवास्तव, डाॅ पी सी यादव, डाॅ सुनील यादव, डाॅ श्याम कन्हैया, डाॅ ऋषिकेश, व प्रो. मानस पाण्डेय, डाॅ मनोज मिश्र, डाॅ आशुतोष सिंह, डाॅ अविनाश पार्थिडेकर सहित अनेको छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Leave a Reply