Home मुंबई आज सजेगी कलाकारों की दुनिया

आज सजेगी कलाकारों की दुनिया

385
0

मुंबई। आकृति आर्ट फाउंडेशन की तरफ से “COLOURS OF SPRING 14” शीर्षक पर 22 चुनिंदे कलाकारों की कला का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

“COLOURS OF SPRING 14” का आयोजन का समय सुबह 11:00 बजे से सायं 07:00 तक है, जो दिनांक 27 फरवरी 2020 से दिनांक 01 मार्च 2020 तक चलेगा।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के जाने-माने व्यवसायी “राकेश कोठारी” हैं, साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में के. पी. बक्शी (चेयरमैन वॉटर रेगुलेटरी अथॉरिटी महाराष्ट्र) के साथ आंनद कुमार शुक्ल (अधिवक्ता, चेयरमैन यति फाउंडेशन और पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच (उत्तर प्रदेश) शिरकत करेंगे।

इस कला प्रदर्शनी में संपूर्ण भारतवर्ष के गिने चुने कलाकार अपनी कला कृतियों का झरोखा प्रस्तुत करेंगे। जिनमें एम. एक. हुसैन, रमेश गुरजला, समीर मंडल, कुरैशी बसराई, नीला विद्वांस, जय रंजीत, शरद के. मलांकर व अन्य बहुत से कलाकार हैं। आकृति आर्ट फाउंडेशन की स्थापना सन् 2013 में मनमोहन जायसवाल द्वारा की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों को प्रोत्साहित करना और कला को लोगों के सामने लाना।

Leave a Reply