आज समाजवादी पार्टी द्वारा भदोही के इनारगांव में आयोजित शिक्षक सभा मे जिस प्रकार से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ना ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर मालार्पण किया गया शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बी. पांडेय जी के द्वारा कहने पर भी एवम डॉक्टर बी. पांडेय जी को अपने सम्बोधन में बी. यादव कहा गया और ना ही मंच से एक भी शिक्षकों का सम्मान किया गया ये सब देखते हुए प्रतीत होता है कि ये शिक्षक सभा नही एक चुनावी स्टंट था एवम ब्राह्मण सहित जिले भर के शिक्षकों का अपमान करने के लिए ये सभा का आयोजन किया गया था । जिसके लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित अम्बरीष तिवारी द्वारा मांग की जाती है कि भदोही जनपद के समस्त शिक्षकों सहित ब्राह्मणों से माफी मांगने का कार्य करे अखिलेश यादव जी । क्योकि डॉक्टर बी. पांडेय जी भदोही जनपद के एक इज्जतदार एवम सम्मानित व्यक्ति है और सपा के इतने बड़े पद पर रहते हुए भी अगर बोलने में उनके नाम की त्रुटि अखिलेश यादव जी द्वारा की गयी है ये भदोही जनपद के समस्त ब्राह्मणों का अपमान है न कि केवल बी. पांडेय जी का अपमान है ।