Home भदोही लाला नगर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन ढाई लाख की चोरी: विजय मिश्रा

लाला नगर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन ढाई लाख की चोरी: विजय मिश्रा

881
0

भदोही ।  ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि लालानगर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन दो से ढाई लाख की चोरी सरकार से की जा रही है । श्री मिश्रा शनिवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे ।

श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकट के बाद लॉकडाऊन हुआ तो सरकार ने टोल प्लाजा पर पूर्व के नियम बदल दिया । जिसका फायदा सरकारी कर्मचारियो की मिलीभगत से टोल प्लाजा के संचालक उठा रहे हैं ।

विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि पी आई यू इलाहाबाद और वाराणसी के तहत लाला नगर टोल प्लाजा में पीडी और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में गलत और गैरकानूनी प्रथाओं के तहत प्लाजा चल रहे हैं । सिस्टम इंटीग्रेटर कैंट के तहत वहां स्थापित सॉफ्टवेयर से अवैध नगद प्राप्ति या प्लाजा में एबीसी स्थापित नहीं है । इसलिए वे आसानी से अपने सॉफ्टवेयर से बनाते हैं।

उन्होंने मांग किया कि दिल्ली से एक सतर्कता विभाग की  ऑडिट टीम के माध्यम से इसे क्रास चेक किया जा सकता है।  क्योंकि विभाग उनके साथ है । बताया कि दैनिक आधार पर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन 2 से ढाई लाख तक अवैध कमाई की जा रही है । जो एक सरकारी नुकसान है । उन्होंने टोल प्लाजा पर छापा मारने की बात कही।

इस संबंध में उन्होंने सचिव संकेत जी भूतल परिवहन मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली निदेशक सदा विभाग भारत सरकार नई दिल्ली जिलाधिकारी भदोही व पुलिस अधीक्षक भदोही को भी भेजी है।

Leave a Reply