मुंबई । वसई-विरार वार्ड क्रमांक 71 की सुप्रसिद्ध,कर्तव्यनिष्ठ नगरसेविका श्रीमती विनीता बाबूलनाथ विश्वकर्मा ने नागरिकों पर हो रहे अन्याय, महावितरण,टोरोंटो विजली विभाग की मनमानी से रिडिग से अधिक बिल बनाकर लोगों के घर भेजा गया जिसे भरना बड़ी मुश्किल है। जहाँ पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की परेशानी एक तरफ और बेरोजगारी,आर्थिक तंगी एक तरफ, फिर भी प्रशासन का रवैया ऐसा ?
यह देख नगरसेविका ने नागरिकों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ उक्त संस्था पर उनके मनमानी कार्य प्रणाली को लेकर आंदोलन किया। एम एस ई बी और टोरंटो पाॅवर कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला गया और वसई विरार वार्ड क्र ७१ भाजपा द्वारा उक्त आंदोलन में महिला कार्यकर्ताओं में विनीता बाबुलनाथ विश्वकर्मा (भावी नगर सेविका वार्ड 721),
सुनिता संजय विश्वकर्मा,रीमा सावंत,वनिता पवार,आशा रजनीश विश्वकर्मा,सुशीला प्रवीण प्रजापति,किरण सिंह,निशा सतपाल यादव,ममता दीपक विश्वकर्मा,पुष्पा यादव,पुष्पा विश्वकर्मा,सुमन विश्वकर्मा
सुधा विश्वकर्मा,माया देवी,सरिता विश्वकर्मा के साथ पुरुष टीम भी सक्रिय भूमिका में मौजूद थे।
बाबुलनाथ विश्वकर्मा,अमित विश्वकर्मा,सुधाकर पवार,हरिओम यादव,नारायण यादव,लाल बहादुर यादव,सुभाष यादव, जशवंत ठाकुर,कैलाश विश्वकर्मा
,ओमप्रकाश विश्वकर्मा,केशव विश्वकर्मा,राजमणि विश्वकर्मा
,राजकुमार गुप्ता,रामजी कनोजिया,सुनील कनोजिया,
रघुबर मिश्र,राजू सावंत,पिंटू चायनीज,नारायण यादव,साहेब भगत,संजय विश्वकर्मा,दीपक पाल (टैंकर वाले),मनोज हरिजन,
शिवशंकर विश्वकर्मा,राम अशरे विश्वकर्मा,छात्रबली सिंह आदि सहभागी थे।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी कलवा वार्ड क्रमांक 25 के अध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने दी,उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में विनीता बाबुलनाथ विश्वकर्मा की तरफ से 32 महिलाएं और 28 पुरुष सामिल हुए जो काबिले तारीफ था । इतने लोगो को ले जाने में 2 बाहन 4 व्हीलर ,5 रिक्सा और 10 बाइक का उपयोग किया गया । इस आंदोलन में सबसे ज्यादा महिलाएं और पुरुष वार्ड 71 की तरफ से पहुचे थे,जिसकी सबने सराहना की ।जिला अध्यछ राजन नाईक (अप्पा),राजेन्द्र महात्रे साहेब ,संतोष यादव जी ,प्रज्ञा कमलाकर पाटील (जिला महिला मोर्चा अध्यछ)और वहाँ पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता सभी ने वार्ड 71 की महिला एवम पुरुष टीम की सराहना की जो सच मे कबीले तारीफ था ।