Home भदोही सर्राफा व्यापारियों ने किया विरोध

सर्राफा व्यापारियों ने किया विरोध

444
0

नगर उद्योग प्रतिनिधि मंडल ने सर्राफा व्यापारी पर किये गए मुकदमे का विरोध जताते हुए व्यापारियों के प्रति पुलिस के उदासीन रवैये से निजात की मांग किये। पुलिस अधीक्षक भदोही महोदय को अवगत कराया कि गोपीगंज नगर में 2 दिन पहले सर्राफा व्यवसाई सौरभ गुप्ता को पुलिस द्वारा किसी चोर के कहने पर व्यवसाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया!

मांग किया कि सर्राफा व्यापारी के यहां तमाम लोग आते हैं कोई गहना रखकर पैसा लेता है तो कोई गहना बेचकर किसी मजबूरीवश ही सराफा व्यवसाई के यहां ही लोग जाते हैं और किसी के माथे पर यह नहीं लिखा होता कि वह वह चोरी करके लाया है की मजबूरी वश आया है सराफा व्यवसाई के यहां गहनों की जितनी कीमत होती है उसी का पैसा देते हैं नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज की मांग है कि ऐसी घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे कि व्यापारी वर्ग राहत की सांस ले सके चोर के कहने पर व्यापारी को भी मुलजिम बना दिया जाता है जो गलत है निवेदन किया कि व्यापारी भाइयों को कहने और सुनने का मौका मिलना चाहिए ऐसा वर्ताव पुलिस न करे कि उनके ऊपर दफा लगाकर चोर के कटघरे में खड़ा कर दिया जाए जिससे व्यापारी का मान मर्यादा भी चला जाये। मांग करने वालो में प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री रमाकांत गुप्ता, नगर् अध्यछ श्रीकांन्त जायसवाल,दिनेश गुप्ता, मुकुंद लाल उमर, सतीश चंद गुप्ता,सेराज,अनूप चौरसिया,संजय जायसवाल,अभिषेख,राजू उमर,सहित लोग रहे।

Leave a Reply