Home भदोही यातायात माह में यातायात पुलिस ने युवाओं को किया जागरूक

यातायात माह में यातायात पुलिस ने युवाओं को किया जागरूक

611
0

गोपीगंज नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मिर्जापुर रोड तिराहा पर टी एस आई जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में युवाओं को यातायात नियमों का पालन करके खुद को सुरक्षित रखने तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान जागरूकता पर्ची युवाओं को वितरित करके ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि मुड़ने से पहले संकेतक का प्रयोग करें,हार्न का प्रयोग केवल आवश्यक समय पर ही करें, गीली सड़क पर सावधानी बरतें,रात्रि में चमकीले कपड़े का प्रयोग करें,ड्राइविंग लाइसेंस धारक ही वाहन का प्रयोग करें, सड़क के बाई ओर वाहन चलाएं, यातायात के सभी चिन्हों एवं निर्देशों का पालन करें, प्रदूषण मुक्त वाहन चलाएं,रात्रि में डीपर का प्रयोग करें, चेकिंग के समय असुविधा एवं वाहन की पेपर की सुरक्षा हेतु ग्रीन कार्ड का प्रयोग करें,तेज गति से वाहन ना चलाएं, सामने से आते वाहन की हेडलाइट की ओर न देखें,वाहन चलाते समय धूम्रपान न करें, बाये से ओवरटेक न करें,नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें,अवयस्क को वाहन न चलाने दे,अचानक वाहन न रोकेे,वाहनो पर अनाधिकृत लाइट न लगाएं, चौराहों पर तेज गति से वाहन ना चलाएं,स्टाप लाइन के आगे न रुके। इस मौके पर ओंकार सिंह,मनोज यादव समेत लोग रहे।

Leave a Reply