ज़रीना वहाब, गोविन्द नामदेव, अंजन श्रीवास्तव, अनुपम श्याम ओझा और फिल्म ‘यारियां’ फेम देव शर्मा फिल्म की कास्ट में शामिल हैं
ज़रीना वहाब, गोविन्द नामदेव, अंजन श्रीवास्तव, अनुपम श्याम ओझा, फिल्म ‘यारियां’ फेम देव शर्मा, शुभांगी लटकर, श्याम ओझा, अंजली अबरोल, दीपक भाटिया और धीरज पंडित के अभिनय से सजी निर्माता कमलेश सिंह राजपूत की हिंदी फिल्म ‘जंक्शन वाराणसी ‘ का ट्रेलर और टीजर पिछले दिनों मुंबई के द व्यू में शानदार ढंग से लांच किया गया। इस अवसर पर लेखक निर्देशक और अभिनेता धीरज पंडित, अंजन श्रीवास्तव, देव शर्मा, शुभांगी लटकर, दीपक भाटिया और अर्चना गौतम सहित फिल्म निर्माता कमलेश सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। फिल्म का ट्रेलर और टीजर लोगों को बेहद पसंद आया और फिल्म के प्रति एक उत्सुकता जगाने में कामयाब रहा।
दर्जन भर फिल्मों में अभिनय कर चुके धीरज पंडित इस मूवी से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के पिपरी गाँव में हुई है। यहां के लोगों ने शूटिंग के दौरान काफी सहयोग किया, फिल्म के निर्माता कमलेश सिंह राजपूत भी भदोही जिले के पिपरी के ही हैं। फिल्म का कुछ हिस्सा वाराणसी में फिल्माया गया है।
इस फिल्म की कास्टिंग बेहद दिलचस्प है, इसमें कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री काम कर रहे हैं। स्टार प्लस के धारावहिक प्रतिज्ञा से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा फिल्म जंक्शन वाराणसी में एक महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। वहीँ ज़रीना वहाब, गोविन्द नामदेव, अंजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में ‘यारियां’ और ‘हिरोपंती’ जैसी फिल्मो में इम्पोर्टेन्ट रोल अदा कर चुके देव शर्मा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
धीरज पंडित ने ट्रेलर लांच पर मौजूद अंजन श्रीवास्तव की एनर्जी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अंजन जी में काम के प्रति गजब की उर्जा नजर आई, जिससे हम सब को बहुत कुछ सीखने को मिला। धीरज पंडित ने आगे बताया कि यह फिल्म दो भाइयों के प्यार की कहानी है। बॉलीवुड में पहले भाइयों का प्यार बखूबी दर्शाया जाता था जो आजकल लुप्त होता जा रहा है मगर इस फिल्म में एक बार फिर दर्शको को दो भाइयों के बीच गहरा प्यार देखने को मिलेगा।
अंजन श्रीवास्तव ने इस अवसर पर धीरज पंडित की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि धीरज पंडित एक सुलझे हुए निर्देशक हैं। उन्होंने एक शानदार फैमिली फिल्म बनाई है, इन दिनों बॉलीवुड में हर तरी की फिल्में बन रही हैं, मगर बहुत दिनों बाद एक फैमिली फिल्म आ रही है। धीरज पंडित बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म कम्प्लीट कर ली, यह भी अपने आप में एक सक्सेस है।
धीरज पंडित ने बताया कि ‘बागबान’ बहुत दिनों बाद फैमिली फिल्म आई थी जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। हमारी यह फिल्म भी एक फैमिली ड्रामा है, जिसमे लव स्टोरी भी है, इमोशंस भी हैं और बेहतर संगीत भी।
अर्चना गौतम ने फिल्म के एक आइटम नम्बर पर डांस किया है। जबकि फिल्म के संगीतकार सुशांत शंकर, एक्शन डायरेक्टर रवि कुमार और डांस डायरेक्टर लॉलीपोप हैं, आर्यन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है।