ज्ञानपुर। जिले के छह ब्लाकों में तैनात ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला कर दिया गया है। शीघ्र ही कुछ और सचिवों का स्थानांतरण किया जा सकता है क्योंकि सभी ब्लॉकों में तैनात कई ग्राम पंचायत सचिवों के प्रमोशन (प्रोन्नति) की सूची जल्द ही शासन से जारी होने की संभावना है। जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिवों के तैनाती में फेरबदल होना स्वाभाविक है।
जिला पंचायत राज अधिकारी भदोही अनिल कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुल 6 ब्लॉकों में तैनात 13 ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण जनहित में तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी चेताया है कि यदि किसी ग्राम पंचायत सचिव ने पीछे की तारीख में किसी भी दशा में भुगतान किया तो धनराशि रिकवरी के साथ निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीतामढ़ी संवाददाता के अनुसार जिले के डीघ ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार सुमन, सुजीत विश्वकर्मा, अंगलेश बिंद व धर्मेंद्र पाल का स्थानांतरण जिले के अन्य ब्लॉकों में कर दिया गया है। इनके स्थान पर दूसरे ब्लॉक के अन्य 4 ग्राम पंचायत सचिवों को डीघ ब्लॉक में नई तैनाती दी गई है।