Home जौनपुर लापरवाही रेलवे की परेशान हो रहे यात्री

लापरवाही रेलवे की परेशान हो रहे यात्री

778
0

रिपोर्ट : सत्यप्रकाश मिश्र

उत्तरप्रदेश से मुम्बई जाने वाले यात्री इस समय रेलवे विभाग की बदइंजामी से हलकान हो रहे हैं। यात्रियों को इस संबंध में कोई जानकारी न होने से भारी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। बता दें कि बुधवार को ट्रेन नम्बर- 22104 फैजाबाद एक्सप्रेस के मडियाहूं स्टेशन पर 7 घंटे देरी से आने पर यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पडा।

फैजाबाद एक्सप्रेस जिसका फैजाबाद स्टेशन से निकलने का समय 23 बजकर 55 मिनट है वह 1बजे निकली और गोसाईगंज स्टेशन पर इसका इंजन फेल हो गया । दूसरा इंजन आने मे लगभग तीन घंटे का समय लग गया और मडियाहूं मे गाडी 9.45 बजे पहुंच सकी। प्रचंड गर्मी एवं स्टेशन पर सुविधाओं के अभाव से यात्रियों को भारी मुसिबत का सामना करना पडा।

यही स्थिति गत शुक्रवार को आयी थी जब आजमगढ़ एक्सप्रेस की रही 9.30 बजे मडियाहूं पहुचने वाली ट्रेन शाम 5 बजे पहुंची।
विदित हो कि मडियाहूं रुट से जानेवाली गोदान एक्सप्रेस को 4 तारीख तक बंद रखा गया है ताकि रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जा सके। गोदान एक्सप्रेस के रद्द होने से मुंबई जानेवाले ट्रैनों में टिकट की कालाबाजारी बडे पैमाने पर हो रही है।

टिकट दलाल स्लीपर का टिकट 2 से 3 हजार मे तथा तृतीय श्रेणी वातानुकुलित का टिकट 4 से 6हजार मे बेंच रहे है और यात्री खरीदने को मजबूर है। एक तरफ तिगुना चौगुना किराया देना और दूसरी तरफ भीड और लेट वाली समस्या परंतु इन सारी मुसीबतों से निजात दिलाने मे सरकार अब तक पूरी तरह नाकाम नजर आती है।

Leave a Reply