Home मुंबई मुंबई लोकल में बडे पैमाने पर फर्जी आईडी के सहारे चल रहे...

मुंबई लोकल में बडे पैमाने पर फर्जी आईडी के सहारे चल रहे हैं यात्री

कोविद -19 के कारण हुए लाकडाउन से अभी तक जन जीवन सामान्य नहीं हो पाया है।31 दिसंबर तक के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। अधिकतर रेलसेवाऐं बंद रखी गयी है।जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मात्र कुछ आपातकालीन सेवाओं के चालू होने के कारण रेलवे ने कुछ लोकल ट्रेनों को चालू रखा है।जिसमें आपातकालीन सेवाओं से संबंधित लोग ही यात्रा कर सकते हैं।ताकि ट्रेन में होने वाली भीड़ से संक्रमण के खतरे को रोका जा सके। परंतु यात्रा के दौरान देखने में आया कि फर्जी आईडी के सहारे आम जन भी यात्रा कर रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेन में भीषण भीड़ हो रही है जिससे संक्रमण का खतरा बढने की संभावना है। दादर रेलवे स्टेशन पर तथा लोकल ट्रेन में होने वाली भीड़ की यह तस्वीर खुद ब खुद सारी हकीकत बयां करती है।अत: समय रहते प्रशासन को इस पर गंभीर होने की जरूरत है।

Leave a Reply