Home आजमगढ़ आजमगढ़ के रामनगर में आयोजित पशु मेले में 270 पशुओं का किया...

आजमगढ़ के रामनगर में आयोजित पशु मेले में 270 पशुओं का किया उपचार

613
0
हमार पूर्वांचल

आजमगढ़ :पूरे प्रदेश में मनाये जा रहे गोपाष्टमी दिवस पर जिलों के विभिन्न गांवों में पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर लगाये जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक अंतर्गत रामनगर (सलारपुर) में पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर लगाया गया। जिसमें 270 पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया।

हमार पूर्वांचल
पशु आरोग्य शिबिर

शिविर में उपस्थित उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अतुल कुमार अवस्थी ने पशुपालकों को बताया कि पशुओं को साल भर हरे चारे खिलाने चाहिए। उन्होंने देशी नस्ल की गायों की उपयोगिता और पशुधन बीमा पर जानकारी दी। इससे पहले भाजपा के ब्लाक अध्यक्ष मनीराम यादव ने गोपूजन करके शिविर का उद्घाटन किया।

हमार पूर्वांचल
गोपूजन

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छोटेलाल तिवारी और ग्राम प्रधान संजय सिंह रहे। सहयोग में पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव समेत पवई, अहरौला, मिर्जापुर और बूढ़नपुर ब्लाकों के पशु चिकित्साधिकारी आदि पशुपालन विभाग के कर्मचारी रहे। इस मौके पर समरबहखदुर शर्मा, राम प्यारे, बलराम सिंह, शैलेन्द्र सिंह समेत कई पशुपालकन उपस्थित रहे।

Leave a Reply