मीरा-भायंदर
कांग्रेस में निष्ठा के आदर्श, पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के असामयिक निधन से देश भर के कांग्रेसी सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। समूचे देश में कांग्रेस के इस कद्दावर तथा निष्ठावान नेता को श्रृद्धांजलि अर्पित की जा रही है। कांग्रेस के मीरा-भायंदर इकाई के मार्गदर्शक तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने अहमद पटेल के निधन को पार्टी के साथ ही अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए गहरा शोक जताया है। मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र में महाआघाडी सरकार की स्थापना में दिवंगत अहमद पटेल की अहम भूमिका रही, लिहाजा समूचा महाराष्ट्र उनके असामयिक निधन से सदमे में है। उनके शोकाकुल परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है, ऐसे बहुआयामी राजनेता की भरपाई कर पाना इस सदी में तो नामुमकिन ही है। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाश नागणे ने बताया कि मुजफ्फर हुसैन के मार्गदर्शन में मीरा-भायंदर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत के नेतृत्व में समूचे मनपा क्षेत्र में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। नागणे ने कहा कि दिवंगत अहमद पटेल की रिक्ति को भर पाना मुश्किल जरूर है, लेकिन इस संकट में पूरी कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व तथा मुजफ्फर हुसैन के मार्गदर्शन में पूरी तरह से एकजुट एवं प्रतिबद्ध है। भायंदर पूर्व, पश्चिम, मीरारोड पूर्व, काशीमीरा, उत्तन, पेणकरपाडा समेत कई अन्य जगहों पर आयोजित रविवार की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत ने दिवंगत अहमद पटेल के राजनीतिक, सामाजिक, कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से आजीवन दिए गए योगदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महज २६ साल की उम्र में राजनीति में सक्रिय हुए चार बार लोकसभा तथा तीन बार राज्यसभा से सांसद रहे दिवंगत अहमद पटेल के सत्ताधारी तथा विरोधियों से हमेशा बेहतर तालमेल रहा। युवाओं के जिक्र पर भावुक हुए युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीप काकडे ने कहा कि हम उनके आदर्श पर सदैव तत्पर रहेंगे। रविवार को उत्तन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए दीप काकडे ने कहा कि मीरा-भायंदर को भ्रष्टाचारी सत्ताधारी भाजपा से मुक्ति दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लिओ कोलासो ने कहा कि अहमद भाई ने पार्टी को सक्षम बनाने का काम किया। वे केंद्र में कभी मंत्री नहीं बने। सोनिया गांधी का राजनीतिक सलाहगार बनकर कांग्रेस को
दिशा देने का निरंतर काम किया। इस अवसर पर कांग्रेस के मनपा गुटनेता जुबेर इनामदार, साहेबलाल यादव, महेश देसाई, शैलेश पांडे, जवाहरभाई शहा, संजीव चौहान, श्याम सहारे, विकास म्हात्रे, राकेश राजपुरोहित, अब्दुल भाई खान, उमेश यादव, व्हेलेरियन सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटेल को श्रद्धांजलि दी अर्पित की।