Home मुंबई भाजभा प्र• सभा द्वारा कविगोष्ठी सह कोविड-19 में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भाजभा प्र• सभा द्वारा कविगोष्ठी सह कोविड-19 में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

206
0

ठाणे
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की काव्यगोष्ठी शनिवार दिनांक 28 नवंबर 2020 ठाणे (पश्चिम) में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनीटाइजर के साथ सीमित सदस्यों के बीच संपन्न हुई।गोष्ठी शुभारंभ होने से पहले भारत भूमि पर अपने पांव पसारे भयंकर महामारी कोविड-19 से त्रस्त भाई-बंधु,इष्ट-मित्र परेशान थे। लॉकडाउन से लेकर आज तक देश के तमाम लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें कोविड-19 वैरियर्स, पोलिस विभाग के तमाम लोगों को सेवा देते समय अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। साहित्य और समाज से जुड़े कई लोग इस दरम्यान अपने जीवन की अंतिम सांस लिए..उन सभी पुण्यात्माओ हेतू २ मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साहित्य से जुड़े स्वर्गवासी लोगों में परम आदरणीय जगदंबा तिवारी, डा.एम पी सिंह और साकी ग्वालियरी का नाम विशेष रूप लिया गया।संचालक संजय द्विवेदी ने गोलाई में बैठकर गोष्ठी का आगाज बरिष्ठ साहित्यकार और संपादक हरजिंदर सिंह सेठी से किया।व्यंग और यथार्थ के सशक्त हस्ताक्षर आदरणीय सेठी ने अपनी पहली रचना से ही लोगों का मन मोह लिया।अन्य रचनाकारों में भुवनेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय द्विवेदी,वफ़ा सुल्तानपुरी, रमाशंकर यादव,उमाकांत वर्मा,
रमेश प्रताप सिंह (एंक्स नेवी),
रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने लोगों को अत्यंत प्रभावित किया।गोष्ठी का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Leave a Reply