गोपीगंज(भदोही)राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF के जवानों को मोमबत्तियां जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की l
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभिनव पांडेय ने कहा कि, जब देश के जवान 50 डिग्री तापमान पर सीमाओं पर पहरा देते हैं, तब हम घरों में पंखे, एसी एवं कूलर में सो पाते हैं, जब देश के जवान माइनस डिग्री तापमान में पहरा देते हैं, तब हम घरों में अपनी रजाई में सो पाते हैं। हम उनके इस अमूल्य कर्ज़ को कभी नहीं चुका पाएंगे हमें सिर्फ उनके सम्मान में कम से कम जहां दिखे, उन्हें सलामी देनी चाहिए l
वरिष्ठ जिला महामंत्री अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि, हमें अपने देश की सेना पर अपने से ज्यादा विश्वास है, उनके रहते हमें कुछ नहीं हो सकता, ऐसे अघोषित युद्ध एवं कायराना हमले का ब्याज सहित जवाब कैसे देना है, उसको सेना पर छोड़ देना चाहिएl
श्रद्धांजलि सभा में अरुण कुमार (मिंकु), प्रवीण जायसवाल, राकेश कौशल, संदीप गुप्ता, प्रज्वल बरनवाल, संजय साहू, दीपक मोदनवाल, अमित यादव, अजय पांडेय, कुलदीप सेठ, अशोक यादव आदि उपस्थित रहें l