विनय शर्मा दीप
ठाणे, कलवा (पूर्व) पूर्वांचल चाल कमेटी भास्कर नगर पार्सिक बोग्दा के नजदीक के रहिवासी प्रतिवर्ष वर्षात के पानी से परेशान होते हैं। पहाड़ी की तरफ से बहने वाले सारे पानी की निकासी उसी नाले से होकर मफतलाल कंपनी में प्रवाहित हो रही बड़े नाले मे जाकर गिरती है पर पूर्वांचल चाल कमेटी में नाला ऊपर से आकर मुड़ता है जहाँ पानी का वेग इतना तेज होता है कि वहाँ के मिट्टी का कटाव होने के साथ बह कर आये हुए सारे मलवे (कचरा) वहां रूक कर नाले के बहाव को बाधित कर देते हैं !
परिणामस्वरूप वर्षात का पानी नाले के नीचे से न जाकर नाले के ऊपर से बहता है और वह पानी सभी के घरों में प्रवेश कर जाता है जिससे रहवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विगत कई वर्षों से वहां की राजनैतिक पार्टियां व सत्ताधारी पार्टी आते हैं ,देखते हैं और आश्वासन देते हैं पर नाले की खुदाई करके उसे चौड़ा आकार देकर पक्का नहीं बनाया जा रहा है जिससे यह समस्या बनी हुई है।