Home जौनपुर जौनपुर में साइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रक गड्ढे में पलटा, मौत

जौनपुर में साइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रक गड्ढे में पलटा, मौत

968
0

जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे से निकलवाया गया युवक का शव

स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर एक घण्टा तक लगाया जाम

जौनपुर! खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बालू लदा ट्रक एक साइकिल सवार को रौंदते हुए पलट गया। जिसमें ट्रक के नीचे दबकर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव के समझाने पर एक घण्टा बाद जाम खत्म हुआ। पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर ट्रक के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाया। और शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी निवासी 18 वर्षीय राहिल पुत्र मुनव्वर अपने ननिहाल जमदहां गांव में रहकर खेतासराय एक डायनमो मैकेनिक के यहां काम करता था। सोमवार साप्ताहिक बंदी के चलते राहिल रविवार को ननिहाल न जाकर अपने घर डिहवा भादी गांव चला गया था। मंगलवार की सुबह वह घर से खेतासराय दुकान पर साइकिल से आ रहा था। गोरारी बाजार में पाराकमाल मोड़ पर वह पहुंचा था कि सामने से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक राहिल को रौंदते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसके नीचे दबकर साइकिल सवार की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर जुटी भीड़ आक्रोशित हो गयी। और पाराकमाल मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। जिससे शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर यातायात ठप हो गया। घटना के घण्टा भर बाद पहुंचे एसडीएम राजेश वर्मा और सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा ब्रेकर स्पीड बनाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। जाम खत्म होने के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे दबे शव को निकलवाया गया। शव की पहचान होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply