ज्ञानपुर, भदोही:- जनपद भदोही अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांजी हाउस के पास उत्तरी लेन में बीती देर रात लगभग 1:00 बजे ट्रक व पिक अप वाहन की भिड़ंत में पिकअप चालक मुकेश 24 वर्ष पुत्र केदार के गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थमिक उपचार हेतु गंभीर रूप से घायल पिक अप चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 1:00 रात्रि के करीब प्रयागराज से वाराणसी को जा रही पिकअप वाहन संख्या यू पी 14 एच टी 1208 सामने वाराणसी से आ रही ट्रक यूपी 70 एफ टी 7845 दोनों वाहन एक ही साईड के उत्तरी लेन पर होने से आपस में आमने-सामने जा भिड़ी। तेज आवाज सुनकर नींद से जगे आसपास के नागरिकों ने देखा कि पिकअप का ड्राइवर अपनी सीट पर फंसा पड़ा था। जिसे गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। वही साथ मे बैठा पिक अप के परिचालक को भी बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती किया गया जहां पिक अप चालक की गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया वही परिचालक के रुप में उसके भाई सरोज कुमार को भी चोटें आई है। दुर्घटना होने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि दोनों घायल आपस में भाई हैं जो निवासी रामपुर, नूरनगर थाना जलालपुर जिला छपरा (बिहार) के निवासी बताए गये हैं।