Home खास खबर विकास का सच: भदोही तहसील में आकर उठायें झील का आनन्द

विकास का सच: भदोही तहसील में आकर उठायें झील का आनन्द

1887
0
तहसील भदोही में नारकीय बनी सड़क
तहसील भदोही में नारकीय बनी सड़क

प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने के लिये आप कितने पैसे खर्च करके भ्रमण करते हैं और कहां कहां भटकते हैं, लेकिन अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। सपा सरकार रही हो या योगी सरकार कोई फर्क नहीं पड़ता। अधिकारी आपको भदोही में ही झील का आनन्द देने के लिये कटिबद्ध हैं। सकारात्मक सोचिये जनाब! इसे जलजमाव नहीं कहते बल्कि यह तो आपके आनन्द के लिये अधिकारियों द्वारा दी गयी स्पेशल व्यवस्था है।

जी हां! भदोही तहसील में आपका आगमन होते ही आपका स्वागत मुख्य द्वार पर विशेष व्यवस्था के तहत सड़क में हुये गढ्ढों में भरे पानी का आकर्षण आपको मोहित कर देगा। इसी रास्ते से हमारे भदोही तहसील के अधिकारी उप जिलाधिकारी महोदय और सीओ साहब ही नहीं बल्कि बुद्धिजीवी कहे जाने वाला अधिवक्ताओं का समाज भी भारी संख्या में आता है। क्या फर्क पड़ता है कि पैदल चलने वालों को थोड़ी परेशानी हो जाती है। गंदे पानी के छींटे उनके कपड़े खराब कर देते हैं। आसपास के दुकानदारों की दुकानों में थोड़ा पानी उछल कर चला जाता है। आखिर झील का आनन्द लेने के लिये थोड़ा कष्ट तो उठाना पड़ेंगा न।

बीडा ऐसे करेगी भदोही का विकास
बीडा ऐसे करेगी भदोही का विकास

थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो भदोही को सुन्दर बनाने का ख्वाब दिखाने वाली बीडा यानि भदोही विकास प्राधिकरण का कार्यालय है। बीडा कार्यालय के सामने टूटी सड़क पर बने गढ्ढे में भरा पानी सुंदर एवं मनोरम दिखता है। ऐसा लगता है जैसे बीडा द्वारा अपने कार्यालय के सामने स्वीमिंग पूल की व्यवस्था आम लोगों के लिये की गयी हो। खैर बीडा के जिम्मेदार अधिकारी अपने द्वारा निर्मित कालोनियों की सड़कों पर भी ऐसी व्यवस्था देने की भरपूर कोशिस किये हैं।

इसी रास्ते पर मिलेंगे एसडीएम और सीओ साहब
इसी रास्ते पर मिलेंगे एसडीएम और सीओ साहब

आईये थोड़ा और आगे चलते हैं। आखिर आपको एसडीएम कार्यालय या सीओ साहब के कार्यालय में भी काम होगा। बगल में ही पुलिस चौकी भी है। वहीं बगल में तहसील बार असोसियेशन का कार्यालय है। यहां भी सड़क पर झील का ही मनोरम दृश्य है। यहां पर जनपद के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आवागमन बना रहता है।

अब सोचिये! आपके गांव में सड़कें टूटी हों। कीचड़ या गढ्ढों में आपका आना जाना रहता हो। आपकी इतनी समस्यायें होंगी जिसे लेकर आप तहसील या बीडा आफिस आते होंगे। फिर यहां का दृश्य देखकर आप क्या उम्मीद करते होंगे। जो अधिकारी अपनी नाक के नीचे हुई इस अव्यवस्था को देखकर भी अनदेखा कर रहे हों उनसे कैसे उम्मीद करेंगे कि आपकी समस्याओं का निराकरण कर देंगे। यहीं है विकास का असली सच! चाहे सपा सरकार हो या योगी सरकार कोई फर्क नहीं पड़ता। विकास का पहिया हमेशा भ्रष्ट ही रहेगा।

Leave a Reply