Home भदोही भदोही में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की हुई शुरुआत।

भदोही में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की हुई शुरुआत।

हमार पूर्वांचल
डॉ.एस.एन.सहाय

भदोही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 जनवरी से 17 जनवरी तक जिले में टीबी रोगी खोज अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एन.सहाय ने की। उस कार्यक्रम में विभाग के तरफ से 58 टीमें बनाई गई है। जो चिन्हित हैं उनकी जाँच केंद्रों पर निःशुल्क कराई जायेगी।

डॉ.एस.एन.सहाय ने बताया कि 27% टीबी रोगी भारत में है। जो 2030 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि दो सप्ताह या उससे अधिक खासी आना, शाम को बढ़ने वाला बुखार प्रमुख लक्षण है। टीबी रोगियो को भूख कम लागती है, सीने में दर्द की शिकायत और बलगम के साथ खून आना प्रमुख है। कहा कि ज्ञानपुर में टीबी की जाँच निःशुल्क है। कहा कि स्वस्थ्य कार्यकर्ता टीबी से सबंधित सवाल पूछ कर रोगी को चिन्हित करेंगे।

Leave a Reply