Home मुंबई डाॅ.वागीश को पहनाई गयी सारस्वत परिवार के मुखिया की पगड़ी

डाॅ.वागीश को पहनाई गयी सारस्वत परिवार के मुखिया की पगड़ी

291
0

मुंबई। हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान डॉ शंकर लाल सारस्वत के निधन के बाद सारस्वत परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी उनके ज्येष्ठ पुत्र तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव व प्रवक्ता डॉ वागीश सारस्वत को रस्म पगड़ी समरोह के बाद सौंप दी गयी। उल्लेखनीय है गत 25 अगस्त को डॉ शंकर लाल सारस्वत का निधन हो गया था।

डॉ सारस्वत संस्कृत के देश के शीर्ष विद्वानों में से एक थे।ननिहाल, ससुराल, मित्र, भ्राता व समाज की पगड़ी का सम्मान वागीश के मस्तक पर सजाया गया। पंडित बांके बिहारी के मंत्रोच्चार के बीच रस्म पगड़ी समारोह का संचालन डॉ ठाकुर दास दिनकर ने किया। समारोह में भाजपा नेता गोपाल शर्मा, प्रो. डॉ पुरुषोत्तम दयाल गौतम, आचार्य बालकृष्ण शास्त्री, सुरेंद्र नारायण शर्मा, राजेश खुशदिल, किशोर कुमार कौशल, प्रोफेसर ए एल गुप्ता आदि वक्ताओं ने डॉ शंकरलाल सारस्वत के साथ अपने संस्मरणों को सांझा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply