रिपोर्ट-रामलाल साहनी
मिर्जापुर। जनपद के विंध्याचल में स्थित माँ विन्ध्यवासिनी धाम में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मंदिर के तीन दान पेटिका से गिनती की गई। जिसमें बारह लाख रुपये से अधिक धनराशि मिली। बताते चलें कि विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में लगे दान पेटिकाओं की गिनती श्री विन्ध्य पंडा समाज के कोषाध्यक्ष तेजन गिरी की अध्यक्षता में की गई जिसमें शाम 7:15 बजे गिनती पूर्ण की गई जिसमें बारह लाख सात हजार तीन सौ इकसठ रुपये की गिनती की गई। शेष दान पेटिकाओं की गिनती शनिवार को किया जाएगा।
इस दौरान आमीन अध्यक्ष हरेंद्र कुमार दुबे, नायब तहसीलदार उमेश चन्द, विजय शंकर दुबे, अनिल सोनकर, महेश सोनकर, चंद्रमणि तिवारी, चंद्रशेखर यादव, विजय विश्वकर्मा, कैलाश यादव, सुनील मधुकर, राम सागर मिश्रा, देवेंद्र शुक्ल, सुभाष शुक्ल, शीतल प्रसाद, धर्मवीर यादव, अमरेश दुबे, शिव मोहन, सत्यनारायण, रमेश श्रीवास्तव, रामसेवक, थाना अध्यक्ष विन्ध्याचल, धाम चौकी प्रभारी तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।