Home भदोही मेले में पुलिस के सामने चले इनामिया जुआ के पच्चीसों काउंटर

मेले में पुलिस के सामने चले इनामिया जुआ के पच्चीसों काउंटर

 

सीतामढ़ी भदोही। मेले में जहां एक ओर लोग गंगा स्नान कर रहे थे पूजा अर्चना कर रहे थे। कुछ मेले का लुत्फ उठा रहे थे तो कोई झूला झूल रहा था। कई चाऊमीन छोले फुलकी आदि नाश्तों के स्वाद ले रहे थे। तो दूसरी तरफ मुस्तैद पुलिस की निगहबानी में जमकर इनामी जुए के काउंटर शॉप पर हजारों युवा लुटते दिखे। पत्रकारों के सूचना के बाद शनिवार को तो कुछ देर के लिए मेले में लगी इन इनामी दुकानों को बन्द तो करा दिया गया था। लेकिन शनिवार को 4 दुकानों के पच्चीसों काउंटरों बेधड़क युवाओं को हलाल करते दिखे। बड़ी बात तो यह है कि सामने खड़ी पुलिस इस तरह मूकदर्शक बनी रही जैसे उसकी खुली छूट हो। अखबार के कैमरे में कैद हुई तस्वीर में कोइरौना पुलिस का एक कांस्टेबल मेले में ऐसे ही एक जुए के अड्डे बने इनानिया दुकान के सामने खड़ा दिख रहा है। जैसे वह इनामिया शॉप के जालसाज दुकानदारों के जाल में फंसकर ठगी के शिकार होते युवाओं से अनजान हो या मूकदर्शक बना हुआ हो। उसके बाद तो तमाम कांस्टेबल दरोगा जी दिनभर उसी रास्ते से आते जाते रहे लेकिन यह काउंटर शाम तक बंद नहीं हुए।

Leave a Reply