जौनपुर। एटीएम में हेराफेरी कर ग्राहकों का पैसा उड़ाने वाले दो आरोपित गुरुवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गये आरोपितों के पास से तीन फर्जी एटीएम बराबर हुए हैं। पुलिस ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि दो दिन पहले मंगलवार को नौली गांव निवासी अजय कुमार राजभर कस्बा स्थित कारपोरेशन बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपए निकाल रहा था। लेकिन कई बार कोशिश के बावजूद पैसा नहीं निकल पाया। तभी वहां मौजूद दो युवक अजय को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम से उसका पांच हजार रुपये निकाल लिए। तभी अजय के खाते से पैसा निकलने का मैसेज उसकी मोबाइल पर आ गया। उसके शोर मचाने पर दोनों युवक उसका पैसा फेंककर फरार हो गये।
उसी दिन अजय कुमार राजभर ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी थी। पुलिस एटीएम की सीसी टीवी फुटेज के सहारे आरोपितों की निशानदेही में जुटी थी। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा हमराहियों के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी दोनों आरोपित पुलिस को आते दिखायी दिए। पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम सूर्यसेन बौद्ध उर्फ जय गौतम निवासी लपरी (तिवारी का पुरा) थाना सरायख्वाजा और दूसरे ने अपना नाम सन्दीप कुमार निवासी इमामपुर थाना खुटहन बताया। पुलिस ने सन्दीप कुमार के पास से दो और सूर्यसेन के पास से एक फर्जी एटीएम भी बरामद किया।
पकड़े गये आरोपित एटीएम में जाकर ग्राहकों को धोखा देकर उनका कोड पता कर लेते थे। और ग्राहक के रुपए लेकर फरार जाते थे। पूछताछ में पुलिस को बताया कि इनका एक बड़ा गिरोह पूर्वांचल के कई जिलों में काम कर रहा है।जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एटीएम से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इनके खिलाफ सरायख्वाजा व नगर कोतवाली जौनपुर में भी पहले से मुकदमा पंजीकृत है।