जौनपुर। जिले की खेतासराय पुलिस ने गुरुवार को कलापुर मोड़ के पास नैनो कार से 76 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों का चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक आसमानी रंग की नैनो कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस लेकर खुटहन की तरफ जा रहे हैं। थानाध्यक्ष हमराह उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल श्यामराज यादव, शाहिद अली और अभय यादव के साथ खुटहन रोड पर कलापुर मोड़ पर पहुंच गये। तभी आसमानी रंग की नैनो कार आते देख पुलिस सतर्क हो गयी। कार रुकते ही दो लोग गेट खोलकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 76 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पूछताछ में एक ने बक्शा थाना क्षेत्र के रन्नो गांव निवासी सैफ पुत्र नवाब हसन और दूसरे ने इसी गांव के अजेदार पुत्र तनवीर अली बताया।