Home भदोही क्राइम ब्रान्च के दो जांबाज भदोही पुलिस की नाक बचाने में हुये...

क्राइम ब्रान्च के दो जांबाज भदोही पुलिस की नाक बचाने में हुये घायल

1601
2

परत दर परत भदोही जिले में हुई घटनाओं का खुलाशा करने का रिकार्ड बना चुकी भदोही क्राइम ब्रान्च की टीम ने अपनी बहादुरी से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी भले ही कितना चालाक हो लेकिन क्राइम ब्रान्च के इन जाबांजों से खुद को बचा नहीं सकता। एक अपराधी को पकड़ने में क्राइम ब्रान्च के दो जांबाज चार किलोमीटर तक अपराधी के साथ लुका छिपी के खेल में गंभीर रूप से घायल हो गये किन्तु अपने घाव की परवाह उन्हें नहीं थी। जख्मो से रिसते खून को देखकर विचलित नहीं हुये, क्योंकि उन्हें जिद थी अपराधी को उसकी सही जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की। उन्हें जिद थी अपने विभाग की नाक बचाने की।

जी हां! एक ऐसे ही एक मामले में कोर्ट में पेशी पर आये एक आरोपी ने ऐसी हरकत की, जो यदि सफल हो जाती तो भदोही पुलिस की बहुत किरकिरी होती। पुलिस की नाकामी की चर्चा आज मीडिया की सुर्खियां बनी होती। यदि क्राइम ब्रान्च के इन दो जाबांजो ने अपनी बहादुरी न दिखायी होती तो आज भदोही पुलिस और चाटुकार मीडिया के सिंघम भी कटघरे में होते।

बुधवार को ज्ञानपुर कचहरी में पेशी के दौरान आरोपित चोर ओमप्रकाश यादव अपने साथ आये पुलिसकर्मियों को थोड़ा सा लापरवाह क्या देखा चकमा देकर भाग निकला। चोर के भागने की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होते ही जनपद पुलिस हरकत मे आ गई, इसी दौरान ज्ञानपुर से पीछा करते हुए क्राइम ब्रांच के तेज तर्रार कांस्टेबल सचिन झा और अनिरुद्ध सिंह सक्रिय हो गये। दोनों जाबांजों ने चोर का पीछा किया। पीछा करते समय जब सचिन झा ने भागते चोर को पकड़ा तो उसने झटका ​दे दिया। दोनों जांबाज बाइक से गिर पड़े दोनों को काफी चोट आयी। हाथ की अंगुलिया टूट गयी, लेकिन जो हार जाये वह जाबांज कैसा? घरौंदा गांव के पास से उठा पटक के बाद आरोपी ओम प्रकाश को घायल होने के बाद भी धर दबोचा, अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को उनके साहस और वीरता के लिये बधाई दी है। वहीं इन दो बहादुरों की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है।

2 COMMENTS

  1. काबिले तारीफ औऱ उचित सम्मान के हकदार है दोनो क्राइम ब्रांच के ऑफिसर !

Leave a Reply