Home बस्ती दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू

दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू

1164
0
हमार पूर्वांचल
खेलकूद प्रतियोगिता

बस्ती : जी.वी.एम. कान्वेट स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राउन्ड में रंगारग कार्यक्रमों के साथ आरम्भ हुआ। प्रबंधक सन्तोष सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कहा कि खेल कूद शिक्षा का अनिवार्य अंग है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा और हर क्षेत्र में आगे बढने की ताकत मिलती है। प्रतियोगिता में नर्सरी से 12 तक के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
दौड़, लम्बी कूद, रस्साकसी, खोखो, बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग के 50 मीटर के बालिका वर्ग के दौड में अनन्या, खुशी, श्रेया, वैष्णवी, बालक वर्ग में आदित्य, मो. फरीद, प्रसिद्ध, प्रियाशु ने बाजी मारी। 100 मीटर जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में निष्ठा,ऐंजल, शालिनी, दीया, बालक वर्ग में रवि, अभय, आदेश, सचिन ने अगले राउन्ड में प्रवेश किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में साक्षी, अंशिका, जोहा, महिमा, बालक वर्ग में अनुराग, आदर्श, वाजेदुल्लाह और देशराज ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में निधि, कीर्तिका, साक्षी, बालक वर्ग में देशराज, पल्लव, स्नेहिल और अभिषेक ने अगले राउन्ड में प्रवेश किया।
लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग में अदिति, सौम्या, वैष्णवी, आंशी, गौरी ने फाइनल राउन्ड में प्रवेश लिया। रस्साकसी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के बालिका और बालक वर्ग में रेड हाउस और ब्लू हाउस ने फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस फाइनल में पहुंचे। बालक वर्ग में रेड हाउस और ब्लू हाउस ने फाइनल में प्रवेश किया। खो-खो जूनियर वर्ग में ग्रीन हाउस, एलो हाउस ने फाइनल में प्रवेश किया।
बैडमिन्टन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ब्लू हाउस के सिया, दिया, आदित्य एलो हाउस से नावेद चतुर्वेदी, ग्रीन हाउस से प्रियांशु गुप्ता अर्पित, ओजस्वनी, अगले राउन्ड तक पहुंचे। कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रेड हाउस से रेयान, फैजान, ब्लू हाउस से आदित्य, आलोक, गौरी गुप्ता ने अगले राउन्ड में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस से शुभम, अक्षय, प्रिंस, एलो हाउस से ताबिश, मोहसिब और सौम्या सिंह ने अगले राउन्ड में प्रवेश किया। शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आसिम, सत्यम, हसन महफूज, समीर फाइनल राउन्ड में पहुंचे। खिलाडियों में विशेष उत्साह देखा गया।
प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बताया कि सोमवार को आयोजित फाइनल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। खेल-कूद प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों को सम्पन्न कराने में राकेश, राजेश, निशान्त, जयशंकर, गिरीश, शिवराज, नीतेश, प्रदीप, ऐजाज, तहज्जुदीन, शिखर, निगहत, प्रिया, राबिया, गुलनाज, उर्मिला, कंचन, बब्बी प्रकाश, विजय लक्ष्मी, आयुषी, ज्योति, दीपाली, शबीहा, अजिता, शिवांगी, प्रगति आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply