Home भदोही भदोही में दो दिन बाद 5 जेसीबी से अवैध खनन शुरू, क्या...

भदोही में दो दिन बाद 5 जेसीबी से अवैध खनन शुरू, क्या पुलिस ने दी इजाजत?

930
0
bhadohi

भदोही जिले के भदोही कोतवाली अंतर्गत रजपुरा चौकी क्षेत्र में धसकरी व रामरायपुर गांव के बीच में मोरवा नदी के किनारे दो दिन बाद अवैध खनन फिर शुरू हो गया है। इस अवैध खनन में 5 से छह जेसीबी और दर्जनों ट्रैक्टरों को लगाया गया है।

बता दें कि तीन दिन पहले हमार पूर्वांचल ने मोरवा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध खनन की खबर लिखी थी। जिसे यूपी पुलिस और एडीजी जोन कार्यालय ने मामला संज्ञान में लिया था। इसके बाद भदोही पुलिस ने किसी ट्रैक्टर या जेसीबी का पकड़ा नहीं किन्तु सभी को सूचना देकर भगा दिया। इसके बाद दो दिन तक अवैध खनन करने वालों में खलबली मची रही और पुलिस को मनाने में लगे रहे।

इसे भी पढ़ें— दस हजार दो, बीस हजार लो!

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की रात भदोही पुलिस से सांठगांठ कर मामला तय कर लिया गया और बुधवार की सुबह जेसीबी धरती का सीना चीरने लगी।

इसे भी पढ़ें— हाईवे के थानों का दुलारा बना सिपाही का हत्यारोपी पुलिस तस्कर

Leave a Reply