जौनपुर। खेतासराय नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ को मेन बाजार के दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर पांच दुकानदारों का चालान किया। और छह हजार का जुर्माना वसूला। कार्रवाई से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।
बुधवार को बाजार के दिन अधिशासी अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारी कार्यालय से निकल कर बाजार में पहुंचे। सब्जी और किराना के दुकानों पर छापेमारी कर दुकानों को खंगाला। इस दौरान चार सब्जी और एक किराना की दुकान से मिले दो किलो पॉलीथिन नगर पंचायत की टीम ने कब्जे में ले लिया। छापेमारी की जानकारी होते ही पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। स्थिति यह रही कि नगर पंचायत की टीम पहुंचने से पहले कई सब्जी और फल विक्रेताओं ने प्रतिबंधित पॉलीथिन को ठिकाने लगा दिया। टीम में सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शोभनाथ पाल, जावेद आलम, उमाशंकर यादव व अन्य नगर पंचायत कर्मचारी रहे। नगर प्रशासन ने व्यापारियों से पॉलीथिन उन्मूलन अभियान में सहयोग करने की अपील की है।