भदोही जिले के महाराजगंज बाजार में एक ही परिवार के दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनो तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में महिला समेत कई लोग हुए घायल हुए। हालात ऐसे बने की बवाल करने वालो ने पुलिस को भी नही बख्शा ।
जानकारी के अनुसार मामला जयसवाल व सोनकर के बीच का मामला है, जो किसी विवाद के चलते एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए हैं। मामले में दूसरे पक्षों द्वारा संतोष अग्रहरी को बुरी तरह पीटा गया, वही विपक्षी पार्टी द्वारा बादल सोनकर बर्फी एवं विलास सोनकर द्वारा हंगामा खड़ा किया गया। जिससे महाराजगंज बाजार में पूरी तरह से दहशत का माहौल पैदा कर दिया गया।
बवाल करने वालो ने घरों को भी नहीं छोड़ा, घरो में भी घुसकर पत्थर बाजी की और यहाँ तक की प्रशासन की गाड़ी को भी तोड़ दिया 100 नंबर की गाड़ी मौकाए वारदात पर आई हुई थी , जिसे तोडा गया। साथ ही इस हमले में प्रशासनिक लोग भी घायल हुए, पुलिस के घायल होने पर पुलिस के जवानों ने भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा महाराजगंज बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया। माहौल काफी बिगड़ चूका है। प्रशासन पीएसी फोर्स मौजूद भारी संख्या में बल के साथ पुलिस के जवान उपस्थित है, धारा 144 की स्थिति देखने को मिल रही है।
मौके पर एएसपी संजय डॉक्टर संजय कुमार सीईओ औराई रामकरण सब भारी मात्रा में फोर्स लेकर मौके पर तैनात हैं। बाजार में पुलिस और पीएससी तैनात हैं जिससे बाजार छावनी वन गया हैं ।