जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव के पास रविवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की हुई मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन अन्य घायल हो गए। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छाया है।
खेतासराय थाना क्षेत्र के चक मारुफपुर गांव के फूलचंद की पत्नी भाना देवी की रविवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ जाने से परिजन शाहगंज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे। देर शाम पड़ोसी राज बहादुर बिंद, श्रवन बिंद समेत आधा दर्जन लोग बोलेरो जीप से अस्पताल देखने गये थे। रात्रि लौटते समय मजडीहा में एक ढाबा के सामने सड़क पर खड़ी ट्रक से बोलेरो टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि 22 वर्षीय श्रवण बिंद पुत्र दशरथ की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि जीप चालक 22 वर्षीय संदीप, 55 वर्षीय राजबहादुर बिंद, इसकी पत्नी 50 वर्षीय चमेला और 20 वर्षीय विशाल घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुन मौके पर स्थानीय लोग जुट गये। तबतक मौके पर शाहगंज पुलिस भी पहुंच गयी। घायलों को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। हालत गम्भीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां देर रात्रि राजबहादुर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। संदीप और विशाल की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
एक ही गांव में दो लोगों की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है। गांव में डिस्पेंसरी खोलकर परिवार की रोजी रोटी चलाने वाले श्रवण बिंद की मौत से परिजनों को गहरा सदमा पहुंचा है। मां तो रो रो कर बेसुध हो जा रही है। वहीं खेती करके परिवार का भरण पोषण करने वाले राजबहादुर की मौत से छह बेटों और एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। घायल पत्नी चमेला पति की मौत से अपना सुध बुध खो बैठी है। दोनों परिवारों के करुण क्रंदन से लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। गांव का हर आदमी इस घटना से मर्माहत है।