Home जौनपुर जौनपुर में 80 किलो गोमांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर में 80 किलो गोमांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

654
0

जौनपुर। मारुति वैन से प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने ले जा रहे दो तस्करों को खेतासराय पुलिस ने सोमवार की शाम सोंगर गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान वैन से 80 किलो गोमांस और 45 गोवंशीय खाल बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को चालान न्यायालय भेज दिया।

खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के निर्देश पर थाने के उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक मिट्ठू प्रसाद, डायल 100 के उप निरीक्षक प्रेमशंकर, कांस्टेबल प्रेमचंद और आसिम अख्तर के साथ सोंगर गांव के मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मारुति वैन संख्या यूपी 62 एजे 7431 तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस को देख तस्कर वैन मोड़कर भागना चाह रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर मारुति वैन को कब्जे में लेने के साथ उसमें सवार दो लोगों को दबोच लिया।

मारुति वैन की तलाशी लेने के दौरान उसमें से 80 किलो गोमांस और 45 गोवंशीय खाल बरामद हुआ। पूछ-ताछ में एक ने अपना नाम रियाजुद्दीन उर्फ रियाज पुत्र हाजी मो.अमीन निवासी मानीकला और दूसरे ने अब्दुल कलाम पुत्र माजिद मूल निवासी मानीबलहा थाना केउटी जिला दरभंगा बिहार, वर्तमान पता मानीखुर्द खेतासराय बताया। खेतासराय पुलिस द्वारा गो तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply