गोपीगंज बैदा बाजार में तेज धमाके के साथ गिरे मकान के मामले में उलझी रही भदोही पुलिस नहीं ले पाई कोई ठोस निर्णय
गोपीगंज थाना क्षेत्र के बैदा बाजार में मंगलवार को देर रात तेज धमाके के साथ दूसरी मंजिल का पूरा मकान धराशाई हो गया। वही एक महिला गम्भीर रूप से जहां झुलसी है वही उसका पति गिरे मलवे से गम्भीर घायल हुवा है, जिसको लेकर जहां आम नागरिकों के अंदर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
उक्त मामले में घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश एस एडिशनल, डॉक्टर संजय कुमार क्षेत्राधिकार ज्ञानपुर यादवेंद्र समेत भारी संख्या में पुलिस मिर्जापुर से डाग स्क्वायड रामनगर वाराणसी से बम निरोधक दस्ता की टीमों ने अपने-अपने स्तर से सघन जांच पड़ताल किया लेकिन पूरा मामला अबूझ पहेली की तरह जहां का तहां ही रहा।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि जांच के दौरान ना ही पटाखे फटे हैं और ना ही कोई विस्फोटक पदार्थ मिला है, और ना ही सिलेंडर फटा है। जांच पड़ताल का क्रम चल रहा है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पास-पड़ोस के मकान स्वामियों को उनके मकानों से हटकर अलग रहने के बात की हिदायत दी है।