Home जौनपुर जौनपुर में विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठग...

जौनपुर में विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

614
0

जौनपुर । विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो कबूतरबाज पीड़ितों की शिकायत पर शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये। अब तक ये कबूतरबाज विदेश भेजने के नाम पर कई युवाओं से लाखों की ठगी कर चुके हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों ठगों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गये ठगों के विरुद्ध तीन पीड़ितों ने अलग-अलग ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर इनसे लाखों रुपए की ठगी की थी। कबूतरबाजों का एक बड़ा गिरोह इलाके में सक्रिय है।

खेताससराय थाना क्षेत्र के कोतवलिया कलापुर निवासी शकील अहमद ने पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि आरोपी ठग इनके पुत्र शाहनवाज को विदेश भेजने के नाम पर एक लाख तीस हजार रुपये लिए थे। इसी प्रकार इतना ही रकम शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्बी कौड़ियां मोहल्ला निवासी विकास पुत्र भगवती प्रसाद और पुराना मोहल्ला निवासी रमीज हसन खान पूत्र अलीहसन से विदेश भेजने के नाम पर लिए थे।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी।और इन कबूतरबाजों की तलाश में जुट गयी। शनिवार की सुबह दोनों आरोपियों को गुरैनी-मानीकला मार्ग से कहीं जाने की मुखबिर से सूचना मिली।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक संतोष शुक्ला, राजेश दुबे और कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा, शाहिद अली, प्रेम चंद्र, वीरेंद्र यादव के साथ मानीकला रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गये। जहां से आरोपी मानीकला निवासी अजय कुमार उर्फ रानू पुत्र रामकिशुन और गुरैनी निवासी वहाजुद्दीन उर्फ बब्लू पुत्र मैनुद्दीन को पुलिस ने दबोच लिया।

Leave a Reply