भदोही । ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा द्वारा भदोही में भाजपा को समर्थन देने के बाद भदोही के सवर्ण दो भागो में बंटते नजर आने लगे हैं । अब सवर्ण किधर जाएंगे यह चर्चा शुरू हो गई हैं ।
गौरतलब है कि विजय मिश्रा और रंगनाथ मिश्रा अपनी साख के अनुसार ब्राह्मण वर्ग में अपनी पकड़ रखते है । ब्राह्मणों का एक गुट जहाँ विजय मिश्रा का विरोध करता है वही दूसरा वर्ग उनका समर्थन भी करता है । इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि विजय मिश्रा का राजनीतिक कद बढ़ने के बाद कई ब्राह्मणों कि राजनीति शैशवकाल में ही दम तोड़ गई । जिसकी कसक लोगो के दिलो में आज भी है ।
दूसरी तरफ विजय मिश्रा कि छवि राजपूत विरोधी भी रही है । इसका सबसे बड़ा प्रमाण है जब वे सत्ता में रहे कभी ज्ञानपुर, गोपीगंज, औराई, उन्ज, कोइरौना थानो में किसी ठाकुर दरोगा या सिपाही कि तैनाती नहीं होने दी ।
यही कारण है कि जब विजय मिश्रा ने भाजपा को समर्थन दिया तो काफी लोग संशय में पड़ गए । अब दुविधा में फंसे सवर्ण कौन सा रास्ता अपनाएंगे । यह आने वाला वक्त ही बताएगा ।