Home खास खबर दो साल पहले बोला था गुस्ताखी की सजा सिर्फ मौत: जहर उगलता...

दो साल पहले बोला था गुस्ताखी की सजा सिर्फ मौत: जहर उगलता रहा आसिम और …!

622
0

मुंबई। 16 अक्टूबर को यू—ट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये एक वीडियों में गृह मंत्री अमित शाह और ओवैसी बंधुओं को खुलेआम चैलेंज देने वाला सैयद आसिम अली पिछले दो साल से लगातार जहर उगल रहा था और जांच एजेन्सियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। इनकी आंख भी तब खुली जब कमलेश तिवारी की हत्या हो गयी।

गौरतलब हो कि कमलेश तिवारी हत्याकाण्ड में जांच के दौरान महाराष्ट्र एटीएस के हाथ लगे आसिम और मिले साक्ष्यों ने जांच एजेन्सियों के होश उड़ा दिये हैं। आसिम पिछले दो साल से लगातार यू ट्यूब चैनल पर जहर उगल रहा था। आसिम ने करीब दो सौ वीडियों अपलोड किये हैं और उसके चैनल के 41 हजार से अधिक सब्स्क्राइबर है।

आज के ठीक दो साल पहले 25 अक्तूबर 2017 को आसिम ने एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसके टाइटिल में ही कमलेश को चुनौती देते हुए लिखा है कि गुस्ताखी की सजा सिर्फ मौत। यह वीडियो तब बनाया गया है जब कमलेश तिवारी ने एक विवादित फिल्म बनाने की घोषणा की थी। वीडियो में आसिम कमलेश तिवारी को खुला चैलेंज देते हुये बोला था। … कमलेश तिवारी तेरे दिन मुकम्मल हो चुके हैं।

धर्म की आड़ में लोगों को गुमराह करने के लिए वह नागपुर में कई विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भी कर चुका है। वह खुद को ‘सुन्नी यूथ विंग एंटी टेररिस्ट अर्गनाइजेशन’ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताता है। कई वीडियो में वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का भी प्रचार प्रसार करता दिख रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर सुबूत की भरमार होने के बावजूद नागपुर पुलिस और एटीएस आसिम को हाथ तक नहीं लगा सकी। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि अन्य राज्यों में आरएसएस और हिंदू संगठनों के लोगों को निशाना बनाया गया है, उसमें भी कहीं आसिम का हाथ तो नहीं..!

8 दिन पहले 16 अक्तूबर को अपलोड वीडिया में वह एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह और ओवैसी बंधुओं को चुनौती दे रहा है। 7 मिनट के इस वीडियो में बाबरी मस्जिद और एनआरसी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर लोगों को भड़का रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि आसिम यह यूट्यूब चैनल दो साल से अधिक समय से चला रहा है लेकिन किसी जांच एजेंसी या सुरक्षा एजेंसी की निगाह इस यूट्यूब चैनल पर नहीं पड़ी। वह कमलेश तिवारी के अलावा भी कई नेताओं और हस्तियों को खुले आम चुनौती देता दिखाई दे रहा है। जांच एजेंसियों द्वारा सोशल मीडिया पर हो आपत्तिजनक पोस्ट की अनदेखी कहीं अमन चैन के लिये खतरा न बन जाये।

Leave a Reply