भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी कन्हैया बिन्द के यहां आए दो रिश्तेदार युवकों के हरकत से लोग परेशान, तडके ही परिजनों को बुलाकर भेजा उनके घर।
जानकारी के मुताबिक इब्राहिमपुर निवासी कन्हैया बिन्द के बहन की ससुराल श्रीराम बिन्द के यहां कोईलरा में है। और कोईलरा निवासी उनका भांजा धीरज सूरत में रहता है। धीरज ने गुरूवार को अपने मामा के यहां फोन करके बताया कि उसका मित्र लाखन जा रहा है रात इब्राहिमपुर में रहेगा। क्योकि लाखन बिन्द इनारगांव में किसी रिश्तेदार के यहां गया था।
धीरज की सूचना के बाद कन्हैया के घर वाले लाखन और उसके मित्र के लिए खाना बनाए। वे दोनो कन्हैया के यहां आए, हालचाल हुआ, खाना खाए फिर सोने की बात चली तो लाखन ने कहा कि घर पर नही सोएगें। पाही पर सोने चले गये साथ में कन्हैया के घर का लडका भी था। फिर तीनों पाही पर ही सोने गये। लेकिन रात को लाखन किसी से देर तक फोन पर बात करता रहा और बात करते-करते लाखन और उसका मित्र कौलापुर-सेमराध मार्ग पर चले गये। जो पाही से लगभग आधा किमी दूर है।
इसी दौरान गांव के निवासी भीम बिन्द ने दोनों युवकों को देखा तो इतनी रात में युवकों को देखकर आशंका हुई तो उन्होने युवकों से बात की और परिचय जानने के बाद युवकों को कन्हैया के पाही पर सोने चले जाने को कहा। सुबह जब कन्हैया के घर वालों को इसकी खबर मिली तो युवकों के घर वालों को बुलाकर उनको कोईलरा भेज दिया।